February 23, 2025
दीवान की करतूत से शर्मसार हो गई पुलिस, थाना में खड़ी 22 लावारिस बाइकों को बेच दिया कबाड़ी को

गोरखपुर।जिले में तैनात एक दीवान की कारगुजारी से पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हो रही है। वाकया जिले के बड़हलगंज थाने का है। हुआ यह कि इस थाने ने नीलामी की आड़ में बड़हलगंज थाने के बाईको को नीलाम किया गया जिसमे बड़हलगंज कस्बे का रहने वाले एक व्यापारी ने बाईको की नीलामी ली थी।
दीवान ने कबाड़ी को 22 लावारिस बाइक बेच दी। संदेह होने पर थानेदार ने छानबीन शुरू की तो दीवान और व्यवसायी रंगेहाथ पकड़ लिए गए। पूछताछ में भेद खुलने पर एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ और आटो पार्ट्स विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर बड़हलगंज इंस्पेक्टर मधुप नाथ मिश्रा ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यवसायी के गोदाम पर छापेमारी की इस दौरान पुलिस को 38 बाइक मिली जिसमें 22 थाने से चुराई गई थी। दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को बड़हलगंज थाने में रखे 78 लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी कराई गई थी। यह वाहन तीन लोगों को मिले थे। गोला रोड पर आटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले बड़हलगंज कस्बा निवासी विवेक गुप्ता ने नीलामी में बोली लगाकर एक लाख रुपये में 25 लावारिस बाइक ली थी। थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ की मिली भगत से विवेक दो बार में 15-15 गाड़ी ट्राली पर अपने गोदाम पर उठा लाया। नीलाम गाड़ी को रात में ले जाने पर इंस्पेक्टर ने आपत्ति जताई तो दीवान ने दिन में अधिक कामकाज होने का हवाला देकर टाल दिया। रविवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली से विवेक आठ बाइक लेकर जा रहा था। संदेह होने पर रात्रि दिवस अधिकारी दारोगा फहीम खा ने ट्रैक्टर रोक लिया। जानकारी होने पर पहुंचे इंस्पेक्टर मधुपनाथ मिश्रा ने चेक किया तो पांच बाइक बिना नीलामी की निकली। पुलिस ने विवेक के गोदाम पर छापा डाला तो 30 बाइक बरामद हुई जिसमें 17 की नीलामी नहीं हुई थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दीवान की मिली भगत से आटो पार्ट्स विक्रेता थाना परिसर से बाइक ले गया था।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के आदेश पर बड़हलगंज इंस्पेक्टर ने बलिया जिले के फेफना थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले दीवान जितेंद्र गौड़, बड़हलगंज कस्बा निवासी विवेक गुप्ता के खिलाफ साजिश के तहत चोरी करने और सरकारी संपत्ति का गबन करने के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाने के दीवान के इस कृत्य से पुलिस महकमा काफी शर्मसार है। पुलिस के एक बड़े अफसर से जब इस रिपोर्टर ने जानकारी चाही तो उन्होंने केवल इतना कहा कि जो जैसा बोएगा वैसे कटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!