
परतावल-महराजगंज। सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक टिप्पणी का मामला कम होने का नाम नही ले रहा है, करवाचौथ व्रत को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सोनकटिया निवासी एक युवक करवाचौथ व्रत को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया जो कुछ ही देर में वायरल होने लगा, वही पोस्ट देखकर लोगों में आक्रोश फैलने लगा, लोगों ने इसकी जानकारी श्यामदेउरवा पुलिस को दी।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मयफोर्स युवक के श्यामदेउरवां चौराहा स्थित दुकान से हिरासत में ले लिया है, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।