
नई दिल्ली। झारखंड के जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां परीक्षा में नकल की पर्ची तलाशने के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच किए जाने का मामला सामने आया है। परीक्षा दे रही छात्राओं से इस तरह की हरकत किए जाने से व्यथित 9वीं की एक छात्रा ने आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
लड़की साकची के शारदा मंदिर स्कूल में पढ़ती है। स्कूल रामकृष्ण मिशन संचालित करता है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब वह घर आई। स्कूल से आते वक्त काफी गुमसुम थी। दस मिनट के बाद कमरे से चीखने की आवाज आई और धुआं निकलने लगा। दरवाजा तोड़ा तो देखा वह शरीर में आग लगा ली थी। आनन-फानन में उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया मगर वहां के डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया है। लड़की की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।