
नई दिल्ली। यूपी के 2.60 करोड़ किसानों के खाते में आज दो-दो हजार रुपए आएंगे। पीएम मोदी नई दिल्ली के पूसा रोड स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में कम्प्यूटर का बटन दबा कर पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की धनराशि जारी करेंगे। योजना के तहत एक किसान को पांच सौ रुपये प्रति माह के हिसाब से निधि की राशि दी जाती है। चार महीने की राशि एक साथ यानि दो हजार रुपये एक किसान को मिलते हैं। साल में छह हजार रुपये एक किसान को दिये जाते हैं।
इस अवसर पर दो दिवसीय किसान सम्मान सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी करने के अलावा देश के 600 जिलों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि के आउटलेट्स का शुभारम्भ भी करेंगे। इसके अलावा एक राष्ट्र-एक उर्वरक के तहत भारत यूरिया बैग भी लांच करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री मनसुख माण्डिवया भी शामिल होंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि से उत्तर प्रदेश के करीब 2 करोड़ 60 लाख किसान लाभान्वित होंगे।