
सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अनिल जायसवाल व अधिवक्ता अमित जयसवाल की 70 वर्षीय माता रुकमणी देवी का आज बुधवार को दिन में 11 बजे निधन हो गया, वह 2 महीने से अस्वस्थ् चल रही थी।
इनके निधन पर अनिरूद्व मणि, अमित अंजन, नवीन सिह, सभासद अश्वनी रौनियार, राजन विश्वकर्मा, पत्रकार प्रताप नारायण जायसवाल, असलम सिद्दीकी, ओंकर कसेरा, गुुफरान अहमद, बलराम मिश्रा, विकास रौनियार, कुंदन सिंह, मनोज जायसवाल, सुनील पाठक, राजेश वैश्य, शुभम खरवार, मुन्ना गोंड, स्तूति पाठक, अश्वनी श्रीवास्तव ने शोक संवेदना व्यक्त किया।