December 23, 2024
तीन दिवसीय कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया आई अव्वल, नबी पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हम्द नात से गूंजा पूरा नगर

मछलीशहर-जौनपुर। मछलीशहर का ऐतिहासिक जुलूस इजलास सीरतुन नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के विलादत के मौके पर लगभग मछलीशहर में 67 सालों से तीन दिवसीय प्रोग्राम सीरत कमेटी के तत्वाधान में मनाया जा रहा है।

आपको बताते चलें जलसा सीरत उन नबी के कार्यक्रम में जामा मस्जिद के मैदान में सीरत उन नबी के कार्यक्रम के तीसरे दिन की शुरुआत तिलावते कुरान से हाफिज वैस ने किया। इसी क्रम में मौलाना अंसार रामपुरी ने सीरत के रोशनी में हुजूर अकरम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जिंदगी पर रोशनी डाली और सीरत कमेटी के लोगों से अपील की सभी लोग हुजूर नबी पाक की जिंदगी पर चले और देश में अमन चौन कायम करें ।फिर उसके बाद समस्त अंजुमन ने अपने-अपने कलाम को पढ़ा और दरूद पाक सलाम से पूरा नगर गूंज उठा।

पूरी रात हम्द नात का सिलसिला जारी रहा लोग दूर-दराज से आकर अंजुमन को सुनते रहे। आए हुए जजों ने सभी अंजुमन को सुना और अंजुमन इस्लामिया को अव्वल, तथा अंजुमन तोहीदिया को सेकंड ,अंजुमन फारुकिया को थर्ड पोजीशन दिया। इसी क्रम मेंलखनऊ पर्स कमेटी, गुड्डू कुरेशी नजर बैग व सीरत कमेटी , कौमी इत्तेहाद के लोगों ने कार्यक्रम में योगदान करने वाली कमेटी , अखाड़ा कमेटी सजावट कमेटी अंजुमन कमेटी व नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को इनाम व नगद पुरस्कार दिया। साथ में फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले कमेटियों को बड़े इनाम से नवाजा । पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद रही।

इस मौके पर सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी इमरान खान ,सदर सीरत कमेटी शमशुल इस्लाम, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अली, अरबाज अंसारी , असजद सिद्दीकी, इसरार खान, जियाउद्दीन अंसारी, डॉ एजाज सलमानी, मास्टर शब्बीर शमसी , गुलाम रसूल उर्फ बबलू राइन अनीस खान, तारिक खान, मास्टर रेहान, आरिफ अंसारी, फ़ैज़ान खान, इश्तियाक खान, राशिद खान ,महमूद आलम चेयरमैन प्रतिनिधि,हाजी एजाज खान , इकबाल कुरैशी ,नसीम अंसारी ,डॉ अरशद सिद्दीकी ,डॉक्टर आर बी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन मुजाहिद हसनैन हबीबी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!