February 24, 2025
यूपी अबतक के खबर का असर: मुण्डेरी में छठ् घाट की जमीन नांपने पहुंचे लेखपाल, कल छठ् घाट साफ-सफाई के दौरान हुई थी मारपीट

सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम मुण्डेरी में छठ् घाट की साफ सफाई के दौरान मारपीट घटना के बाद की खबर चलने के बाद प्रशासन ने इस संज्ञान लिया है और आज मौके पर लेखपाल द्वारा छठ् घाट के लिए जमीन का नांपा जा रहा है, इस दौरान सैकड़ों की संख्य में ग्रामिण मौजूद है।

बताते चले कोठीभार थाना पर शनिवार को ग्राम मुण्डेरी में सैकड़ों की संख्य मे महिला व पुरूष आए और थाना दिवस मे प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होनें लिखा है कि हिरना नाला के किनारे वर्षों से छठ् घाट पर छठ् पूजा कार्य होता आ रहा है, आज जब छठ् घाट की सफाई व निर्माण कार्य हेतु हम सभी सैकड़ों लोग सफाई कर रहे थे तो गोविन्द अपने भाईयों तथा लड़कों के साथ आकर रोकने लगे तथा कहा कि यहां हमारा पट्टा हुआ है, हम लोगों ने समझाया कि भूमिधरी दर्ज कराकर प्रक्रिया से नपवा कर अपना कब्जा कर ले, किन्तु वह हम सब को गालियां देने लगे तथा एक-दो बच्चों पर हाथ छोड़ दिया, कुछ गणमान्य लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत किया गया, इस प्रार्थना पत्र पर सैकड़ों ग्रामिणें के हस्ताक्षर थे।थाना दिवस में दिये प्रार्थना पत्र में ग्रामिणों ने कहा है कि छठ् घाट की साफ सफाई व निर्माण की अनुमति दी जाए।

इस मामले को यूपी अबतक ने प्रमुखता से खबर चलाया जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और मौके पर लेखपाल पहुंचे हुए है, मौक पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामिण भी है और छठ् पूजा के लिए नदी के पास जमीन को नापा जा रहा है, समाचार लिखे जाने तक जमीन नापा जा रहा था।
वही जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार प्रार्थना पत्र के आधार पर कोठीभार पुलिस ने आरोपियों पर मामला भी दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!