February 23, 2025
सिसवा नगर पालिका: चुनाव रोके जाने पर हुई बैठक, 31 अक्टूबर को होगी चुनाव संबंधी बृहद बैठक

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित श्री भूवरी माई स्थान पर नगर पालिका सिसवा के चुनाव को लेकर आज एक आवश्यक बैठक की गई, बैठक में होने वाले चुनाव पर रोक लगाए जाने पर चर्चा किया गया और कहा गया चुनाव को रोकने वाला निर्णय जनता के लिए निराश जनक निर्णय है इस पर चुनाव आयोग एवं सरकार को पुनः विचार करने की जरूरत है।

बैठक के माध्यम से लोगों कि आवाज को उपर तक पहुंचने की बात कही गयी, साथ ही 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर दिन सोमवार समय 1ः00 बजे सिसवा नगर में चुनाव संबंधी बृहद बैठक की जाएगी, जिसमें सिसवा के संभ्रांत व्यक्ति युवा,व्यापारी, किसान,छात्र,वकील डॉक्टर, अध्यापक, समाजसेवी, नेता आदि लोगों के साथ बैठक कर आगामी होने वाले चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश मंत्री अभाविप धर्मनाथ खरवार, समाजसेवी अमरेंद्र मल्ल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन मद्धेशिया, पूर्व जिला मंत्री हिंदू वाहिनी मनीष शर्मा, व्यापार मंडल विधानसभा कोषाध्यक्ष धीरज तिवारी, पूर्व छात्र नेता मदन राजभर, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया, पूर्व छात्र नेता खा़तिम इत्यादि लोग मौजूद रहे
यह जानकारी धर्मनाथ खरवार ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!