February 24, 2025
Maharajganj: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई थानेदार हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

लखनऊ। मौसम बदल रहा है, गर्मी के बाद अब रात होते ही ठण्डक लगने लग रही है ऐसे में मौसम के परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 29 अक्टूबर की रात से शीतकालीन वर्दी धारण करने का फरमान जारी किया गया है, दिन की शीतकालीन बर्दी धारण की बाबत बाद में आदेश जारी किये जायेंगे।

शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर एन रविंदर की ओर से 28 अक्टूबर को जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि इस समय ऋतु परिवर्तन को ध्यन में रखते हुए उ0प्र0 पुलिस के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा 29-10-22 से केवल रात्री के समय शीतकालीन वर्दी धारण की जाएगी, दिन की शीतकालीन बर्दी धारण की बाबत बाद में आदेश जारी किये जायेंगे।

उन्होनें लिखा है कि पूरे प्रदेश मे ंसम्बंिधत विभागध्यक्ष द्वारा वर्दी परिवर्तन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे एवं निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!