February 24, 2025
श्रेष्ठ संपादन पर वसीम अकरम कुरैशी सम्मानित

कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी एवं आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रदान किया अवार्ड

जयपुर-राजस्थान। वरिष्ठ पत्रकार वसीम अकरम कुरैशी को श्रेष्ठ संपादन के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान राजस्थान विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से प्रदान किया। पिंक सिटी प्रेस क्लब कमेटी की ओर से वसीम अकरम कुरैशी को श्रेष्ठ संपादन के लिए नामित किया तथा संपादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड पिंक सिटी प्रेस क्लब के पांच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के समापन समारोह में प्रदान किया गया।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी के सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया जगत से जुड़े कई साथी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वसीम अकरम कुरैशी वर्तमान में पंजाब केसरी जयपुर में वरिष्ठ उप संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यह गत 34 वर्षों से विभिन्न लीडिंग समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं देते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!