प्रेमी ने भी रखने से इंकार कर दिया
मेरठ। हापुड़ से अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास मेरठ आई एक महिला को अब उसके प्रेमी ने भी रखने से इंकार कर दिया। वहीं महिला ने फोन पर अपने पति से उसे ले जाने की गुहार लगाई तो उसने भी उसे अपनाने से मना कर दिया। हालांकि मामला थाने तो पहुंचा लेकिन किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी।
सरधना रोड स्थित एक गांव निवासी युवक कुछ दिन पूर्व रिश्तेदारी में शादी समारोह में हापुड़ गया था। यहां उसकी मुलाकात एक विवाहिता से हो गई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। चार दिन पूर्व विवाहिता अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर मेरठ आ गई थी। प्रेमी महिला को लेकर घर पहुंचा। इसका उसके परिजनों ने विरोध कर दिया।
इस बीच प्रेमिका के पति ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। शनिवार को प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा। यहां प्रेमी के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने थाने के बाहर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद युवक ने प्रेमिका को रखने से इंकार कर दिया। वह उसकी मिन्नत करती रही लेकिन युवक नहीं माना। इस बीच महिला ने हापुड़ में अपने पति को फोन कर उसे ले जाने की गुहार लगाई तो उसने भी उसे रखने से इंकार कर दिया।
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि मामला थाने में नहीं आया था। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।