March 14, 2025
प्रसिद्ध समाजसेवी काजी अहमद फरीद को लखनऊ में मिला बहादुर शाह जफर अवार्ड

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम चकचई रफी नगर स्थित रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , एवं प्रसिद्ध समाजसेवी काजी अहमद फरीद अब्बासी को लखनऊ स्थित सहकारिता भवन में आयोजित शहंशाह बहादुर शाह जफर की पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान बहादुर शाह जफर सम्मान 1857 से सम्मानित किया गया है।

यह कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम फाउंडेशन दुधवनिया, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें फाउंडेशन के पदाधिकारी बदरे आलम और अन्य सदस्यों ने उन्हें यह अवार्ड देकर सम्मानित किया और उनके समाज सेवा में किए जा रहे योगदानों की प्रशंसा की।
बताते चलें कि काजी अहमद फरीद अब्बासी रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचईं के प्रधानाचार्य हैं और वे सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं चाहे वह बाढ़ त्रासदी हो या कोई भी आपदा या समस्या हो जनता के सुख दुख में सदैव समर्पित रहते हैं।

समाजसेवी काजी अहमद फरीद अब्बासी की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी, तनवीर अहमद, काजी नियाज अहमद सहित डुमरियागंज क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी और समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!