February 23, 2025
संगठन के बल पर नगर निकाय चुनाव में होगा कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शनः बृजलाल खाबरी

लखनऊ। आज जनपद मऊ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी की मौजूदगी में प्रारंभ हुई। जहां पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करना एवं बूथ से लेकर जिला स्तर में कार्यकर्ताओं का सम्मान करना मेरा पहला लक्ष्य होगा

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष माननीय बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें और कार्यकर्ताओं के बल पर हम नगर निकाय का चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करना एवं बूथ से लेकर जिला स्तर में कार्यकर्ताओं का सम्मान करना मेरा पहला लक्ष्य होगा सपा, बसपा और भाजपा चुनाव में अनर्गल मुद्दे उठाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित हैं।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचीव मनिंद्र मिश्रा, बालकृष्ण चौहान, अमरेशचंद्र पाण्डे, नसीम अहमद, घनश्याम सहाय, राना खातून, सुरेश बहादुर, सिंह, अवनीश सिंह, राजकुमार राय, शीला भारती, मधसूदन त्रिपाठी, अकरम प्रिमियर, रमन पाण्डे, मनोज गिहार, एस के मिश्रा, सोहेल नोमानी, उमाशंकर सिंह, माधवेंद्र बहादुर सिंह, विनोद कुमार, शिवजी कन्नौजिया, रामकरण यादव, शीला राजभर, अनिल जायसवाल, महेंद्र सोनकर, सिकंदर प्रसाद, मुकेश राजभर, शाहिद फारूकी, आफताब आलम, राजमंगल यादव, इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!