February 5, 2025
पत्रकारिता की नैतिकता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघर्षशीलः सेराज अहमद कुरैशी

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

गोरखपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर पर मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस (नेशनल प्रेस डे) हर साल 16 नवंबर को भारत में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जब भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने यह सुनिश्चित करने के लिए नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करना शुरू किया था कि न केवल प्रेस इस शक्तिशाली माध्यम से अपेक्षित उच्च मानकों को बनाए रखे, बल्कि यह भी कि यह किसी बाहरी कारकों के प्रभाव या खतरों से प्रभावित न हो।नैतिकता के उल्लंघन और प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन के लिए और प्रेस द्वारा शिकायतों का न्यायनिर्णयन भारतीय प्रेस परिषद करता है।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवनीश त्रिपाठी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, डा.अतीक अहमद, गिरिराज सिंह, डॉ. वेद प्रकाश निषाद, डॉ.शकील अहमद, नवेद आलम, अंशुल वर्मा. मोहम्मद आजम, रफी अहमद सतीश मणि त्रिपाठी, मोहम्मद इस्माइल, सतीश चन्द,परवेज़ अख्तर, श्रवण कुमार गुप्ता, वजीहउद्दीन, रमाशंकर गुप्ता, मुदस्सिर हुसैन, जुबेर आलम, सुनील कुमार भारती, अमरजीत साहनी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!