सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा ब्लॉक सभागार में आज मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें गांव के विकास के लिए चल रही योजनाओं पर बात की गयी वही क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।
आज मंगलवार को सिसवा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि हुयी उसके बाद गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही अलग-अगल योजनाओं के बारे में एक-एक कर उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को बताया गया।
बैठक में हर योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मनरेगा के पक्के कार्य, मनरेगा के लेबर बजट अनुमोदन, ग्रामीण पेयजल, सरकार की महात्वाकांक्षी योजा स्वच्छ शौचालय व प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम के तहत निःशुल्क बोरिंग, पंचम वित्त आयोग, नए प्रस्ताव, केंद्रीय वित्त आयोग के प्रस्तावों व अनुमोदन पर सहमति देकर पारित किया गया।
क्षेत्र पंयातयत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित
बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को ब्लाक प्रमुख कोदइ निषाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व भूमि विकास बैंक निचलौल के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख संजय पाण्डेय को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थित रहे
इस दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ. सुशांत सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, प्रधानसंघ अध्यक्ष बृजेश पांडेय, एडीओ पंचायत राधेश्याम, रामनारायण जायसवाल, राजन विश्वकर्मा आदि बीडीसी सदस्य व ग्रामप्रधान मौजूद रहे।