February 5, 2025
Saudi Arab: 10 दिनों में 12 लोगों को सुना दी सजा-ए-मौत, धड़ से अलग कर दिया गया गला

Saudi Arabia: 12 people sentenced to death in 10 days, throat cut from torso

रियाद । सऊदी अरब अपनी खौफनाक सजाओं के लिए मशहूर रहा है जहां चोरी करने की सजा में आपका हाथ काट दिया जाएगा। सजाएं ऐसी कि आपकी रूह कांप जाएगी। सऊदी मौत में की सजा देने वाले मुल्कों में नंबर चार पर आता है. यहां पर भीड़ के बीच में ही व्यक्ति का गला काटकर मौत की सजा दी जाती है।

दरअसल, सऊदी अरब में 10 दिनों के अंदर ही 12 लोगों को सजा-ए-मौत देते हुए, उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया है। इनमें कई लोग तो ऐसे थे, जिनकी गर्दन को तलवार से काटा गया। जाहिर तौर पर आज के समय में इस तरह की सजा के बारे में सोचना भी खौफनाक है। लेकिन आधुनिक तरक्की से लिपटा हुआ सऊदी अरब अपनी पुरानी कुप्रथाओं को छोड़ नहीं पा रहा है।

सऊदी अरब में जिन 12 लोगों का सिर काट दिया गया, वह अधिकतर प्रवासी लोग हैं। जिनमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई और दो जॉर्डन के रहने वाले हैं। हालांकि, इन सभी लोगों में तीन सऊदी नागरिक भी शामिल हैं। सभी पर ड्रग्स संबंधित कानून के उल्लंघन का आरोप था, जिसके चलते इन्हें सजा-ए-मौत दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!