Big news for sugarcane farmers: Siswa IPL sugar mill’s crushing season begins
सिसवा बाजार-महराजगंज। क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबर है कि सिसवा स्थित इण्डियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल के पेराई सत्र का आज गुरूवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच शुभारंभ हुआ, इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।
आचार्य सुरेंद्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पेराई सत्र शुरू करने हेतु हवन-पूजन कराया, उसके बाद गन्ना तौल करने वाले कांटों व कलपुर्जों का पूजन हुआ, इसके बाद एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा, युनिट हेड सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
28 नवम्बर से प्रारंभ होगी पेराई
चीनी मिल के विभागाध्यक्ष गन्ना कर्मवीर सिंह ने बताया कि चीनी मिल 28 नवम्बर से गन्ने की पेराई शुरू करेगी, इस सत्र में लखनऊ गन्ना आयुक्त के तरफ से 30 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस के लिए मिल गेट के अलावा पांच जगह गन्ना तौल कांटा लगाया गया है, जिसमें सिन्दुरिया, मिठौरा, चरभरिया, वेलवा घाट व बरवा रतनपुर है।
उन्होंने कहा गन्ने की शतप्रतिशत बुआई करने वाले किसानों को बीज उपचार के लिए फ्री दवा दी जा रही है।
इस दौरान यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, सत्यदेव शाही, बच्चन लाल गौड़, लल्ले सिंह, बैजनाथ सिंह, जनाजनार्दन यादव, नथुनी सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल व संभ्रांत लोगों के साथ दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।