सिसवा बाजार-महराजगंज। निकाय चुनाव 2022 को सम्पन्न कराने के लिए 18 तारीख़ को जनसामान्य के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है लेकिन इस सूची में काफी मतदाताओं के नाम गायब है जो होने वाले चुनाव को प्रभावित करेगा, यह बातें सपा नेता राकेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहते हुए उप जिलाधिकारी को भेजे शिकायत पत्र में लिखा है।
राकेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह शिकायती पत्र में लिखा है कि निकाय चुनाव 2022 को सम्पन्न कराने के लिए 18 तारीख़ को जनसामान्य के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है जो जिला निर्वाचन कार्यालय पर उपलब्ध है, जिसमें मेरे द्वारा वार्ड नं 5 गाँधीनगर,,नगर पालिका परिषद सिसवा का अध्ययन करने पर पता चला आठ माह पूर्व हुए चुनाव के दौरान मतदाता सूची और इस सूची में काफी अंतर है, आठ माह पूर्व जिसका नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज था इस सूची में गायब है, यह संख्या कम नही बल्कि ज्यादा है ऐसे में अगर इसको समय रहते सही नही कराया गया तो चुनाव के दौरान गम्भीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।