February 5, 2025
सेंट जोसेफ्स स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल में त्रिदिवसीय खेल -कूद प्रतियोगिता का बड़े ही धूम-धाम से आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों हाउस के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के अंदर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का भाव देखा गया। बच्चे अपने-अपने हाउस के उत्साहवर्धन हेतु बार-बार हर्ष ध्वनि करते देखे गये।

इसी क्रम में आज सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता से खेल की शुरूआत हुई । इस प्रतियोगिता में सेफ्रांन एवं ब्लू हाउस में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही जिसमे सेफ़ान हाउस विजयी घोषित हुआ। सेफ़ान को 20 एवं ग्रीन को 15 अंक प्राप्त हुये।तत्पश्चात ग्रीन और वाइट हाउस के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई ,इसमें भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गयी । बच्चे जी जान से अपने-अपने टीम को जिताने के लिए प्रयत्न करते देखे गये। वाइट हाउस एवं ग्रीन हाउस के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस विजयी घोषित किया गया। फाइनल प्रतियोगिता के लिए सेफ्रॉन और ग्रीन हाउस सफल घोषित हुये।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओ०ए० जोसेफ प्रबंधक बिसी जोसेफ ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ,हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, भुवनेश्वर मिश्र ,अजय वर्मा,पुण्डरीक गुप्ता, दीप्ति बारीक,रिंकु मारिया,सिनसी पीटर,आशा सुकुमारन, आदिरा मेलविन, उपेंद्र पांडेय, अशोक पांडेय, रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, ललितेश गुप्ता,अंचिता बैजू,सिजा बैजू,बेबी थॉमस,संजय गुप्ता,अनिल पांडेय, धनंजय मिश्र, गंगाधर दुबे,राजकुमार सिंह,संतोष तिवारी,प्रदीप रौनियार,संजीव गौंड ,तमजिद अली,नितेश श्रीवास्तव, प्रहलाद प्रसाद, राधेश्याम, सैफरन हाउस इनचार्ज अशोक प्रजापति, ग्रीन हाउस इंचार्ज मेल्विन सर, व्हाइट हाउस इंचार्ज सतीश त्रिपाठी, ब्लू हाउस इंचार्ज एबी. सर एवं समस्त शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ सक्रियरूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!