सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित ध्रुव शिक्षण संस्थान में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अथिति कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय रहे।
इस दौराना इन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा आगे चलकर अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें उसके लिए प्रोत्साहित किया, इस सम्मान समारोह में UPP की तैयारी वाले बैच के विद्यार्थी नितु जैसवाल, साहिना खातून तथा शुभम यादव के साथ ही अर्पिता केसरी तथा आयुष जैसवाल को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान थानाध्यक्ष नें यातायात नियमों के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर ध्रुव द एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षक मनीष केशरी, मनीष पांडे, सतीश केशरी, अंकित पांडे, प्रतीक श्रीवास्तव, प्रज्ञा नंद मिश्रा, अभय जायसवाल, मनीष खरवार, मनदीप मोदनवाल, अनुराग कुशवाहा, महेंद्र तिवारी व ध्रुव द एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद केशरी मौजुद रहे।