निचलौल-महराजगंज। निचलौल नगर पंचायत में ऐसी भी बजबजाती नालियां है जो वर्षों से बनने का इंतजार कर रही है और जनता इन नालियों के पानी से निकले वाली बदबू से परेशान है लेकिन नगर पालिका प्रशासन अबतक कोई ध्यान नही दिया।
निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवा वार्ड में मुख्य सड़क के किनारे टूटा नाला वर्षो बाद भी नही बना और न ही उसकी सफाई होती है ऐसे में नाले का पानी बदबू से भरा है, अब सवाल यह है कि उसके आसपास रहने वाले किस तरह जिन्दगी गुजार रहे है, आस-पास के लोगों का कहना है कि टूटे नाले को बनवाने व सफाई के लिए एक बार नही दर्जनों बार नगर पंचायत का चक्कर लगाने के साथ ही नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि से कहा गया लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
लोगों का कहना है कि सिर्फ यहीं नही बल्कि कई जगहों पर ऐसी समस्या से लोग जूझ रहे है लेकिन नगर पंचायत में कोई सुनने वाला नही है, यहां बरसात के दिनों में हालत इतनी खराब हो जाती है कि कहा नही जा सकता, नाले का पानी मुख्य सड़क तक पहुंच जाता है।