फरीदाबाद। यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, हरियाणा स्टेट की विजिलेंस टीम में एक सब इंस्पेक्टर को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी से बचने के लिए सब इंस्पेक्टर ने रुपए को अपने मुंह में डालकर निकलने की कोशिश किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी के मुंह से रिश्वत के पैसे निगलवाया इस दौरान आरोपी के बेटे ने विजिलेंस टीम के साथ धक्का-मुक्की भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल भैंस के एक मामले को सुलझाने पर पीड़ित पक्ष से 4 हजार रूपये रिश्वत ले रहा था कि हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम को देखकर वह रिश्वत के पैसे को अपने मुंह में निकलने की के लिए कोशिश करने लगा हालांकि देश की टीम ने आरोपी के मुंह से बड़ी मशक्कत के बाद रिश्वत के पैसे निकाले और गिरफ्तार किया, इस दौरान आरोपी ने विजिलेंस टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सब इस्पेक्टर महेंद्र पाल के रूप में हुई है वह सेक्टर 3 पुलिस चौकी में तैनात है, विजिलेंस टीम इस मामले की जांच कर रही है, वही पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।