पनियहवा-कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पनियहवा से आगे वाल्मीकिनगर की ओर पनियहवा पीकेट से चंद कदम दूरी पर पीलर संख्या 308/14 पर ट्रैक की एक पटरी टूट गई और गोरखपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन अपनी गति से गुजर गई। गनीमत रहा की कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह छितौनी- बगहा रेल पुल की ओर टहलने निकले बच्चों ने टूटी हुई रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रेन के पास तेज आवाज सुनी तो से ट्रेन गुजरने के बाद देखा जहां रेलवे ट्रैक टूटा मिला।जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इस संबंध में जीआरपी पनियहवा/ पडऱौना चौकी प्रभारी विजय शंकर यादव का कहना है कि सूचना पर आरपीएफ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा । ज्वाइंट के पास ट्रैक टूटी है जिसे तात्कालिक रूप से जोड़ा गया है। धीमी गति से पैसेंजर ट्रेन को गुजारा गया है।