February 5, 2025
Maharajganj: खाद व गन्ना समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन,SDM को सौंपा ज्ञापन

निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने गन्ना व किसानों की समस्याओं को लेकर आज सोमवार को तहसील निचलौल पर प्रदर्शन किया और चार सूत्रीय मांग पत्र SDM को दिया।

इस दौरान गड़ौरा चीनी मील पर किसानों का 17 करोड़ गन्ने का बकाया मूल्य बाक़ी हैं अभी तक भुगतान नहीं हुआ जिसकी तत्काल भुगतान कराई जाए और किसानों को सरकारी गोदामों से खाद नहीं मिल रहा हैं तो किसान बिचौलियों से दो गुने दाम पर खाद लेकर क़ृषि का कार्य किया जा रहा हैं, समय से प्रत्येक गोदामों पर खाद उपलब्ध कराया जाए ताकि समय से खेती का काम हो सके, वही निचलौल क्षेत्र में काटा सेंटर न खुलने से गन्ने का तौल नहीं हो पा रहा हैं, खेतो में गन्ना सुख रहे व ख़राब हो रहे हैं, गन्ने की कटाई न होने से क़ृषि कार्य पिछड़ रहे हैं जिसको देखते हुए सभी क्षेत्र में तत्काल गन्ने की काटा सेंटर खोला जाए ताकि गन्ने का तौल समय से हो सके और क्रय केन्द्रो पर छोटे किसानों का धान नहीं तौला जा रहा है और जिनका तौल हो चूका है अभी तक उनका भुगतान नहीं हुआ, तौल में कटौती की जा रही हैं जिसको बंद कर समय से भुगतान कराने और सभी क्रेय केन्द्रो पर धान तौलने का आदेश की मांग को लेकर विरोध किया गया।

इस दौरान करन आर्या, खुर्शीद, दूधनाथ, आदिल अंसारी,रवि शंकर, अहमद, इंद्रजीत, देवीदयाल, रिजवान, महेंद्र, आबिद, श्रीपत, लारी भाई, मोहन, अलाउद्दीन, सत्तार,आजम, तबरेज, मंजूर, रामप्रीत, कैसेन, शाह आलम,रामनयन,जीतेन्द्र, राजू आदि कार्यकर्ता मैंजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!