सिसवा बाजार-महाराजगंज| सिसवा नगर से बाइक चोरों ने आज फिर एक बाइक चोरी कर डाली, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के गोपाल नगर चौराहे पर इफ्तिखार अहमद उर्फ गुड्डू की होम्योपैथिक दवाओं की दुकान है और हर रोज की तरह आज भी अपनी दुकान के बगल में अपनी बाइक होंडा शाइन UP56 M6765 लॉक कर खड़ा किए हुए थे कि मात्र 15 मिनट बाद बाइक चोरी हो गयी, यह घटना दोपहर लगभग 1:00 बजे की है, बाइक गायब देख आसपास काफी खोजबीन किया, जब पता नहीं चला तो
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी|
सूचना मिलते ही सिसवा चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी पहुंचे और गाड़ी चोरी के मामले में जांच शुरू कर दी है|