January 3, 2026
पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के नेतृत्व में कैंसर पीड़ितो व अन्य शोकाकुल परिवारों से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

सिसवा बाजार-महराजगंज। समाजवादी पार्टी 317 सिसवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी/पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के साथ सिसवा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत-वार्ड नं 17 इंदिरा नगर (असमन छपरा) पहुँचे उक्त वार्ड में कैंसर जैसे गम्भीर बीमारी से जूझ रहे मनीष कन्नौजिया और बिरजू यादव के परिजनों से मुलाक़ात कर दरमियान इलाज़ की जानकारी लिए और दोनों परिवार को तत्काल आर्थिक मद्त करते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के नेतृत्व में कैंसर पीड़ितो व अन्य शोकाकुल परिवारों से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

क्षेत्र भ्रमण के दौरान (खेसरारी) में बूथ कार्यकर्ता जगदीश यादव के 16 वर्ष के बेटे की दुःखद निधन विगत कुछ दिन पूर्व हो गई थी इस असहनीय दर्द/पीड़ादायक ख़बर से एक एक सपा कार्यकर्ता मायूस था उक्त डेलिगेशन ने दुःख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया, इसी दरमियान नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई सन्दीप रौनियार ( स्व. राम अवतार रौनियार ) के घर पहुँचे विगत दिनों सन्दीप रौनियार के माता जी का दुःखद निधन हों गया था शोकाकुल परिवार से भेंट कर हाल चाल लेते हुए शोक संवेदना प्रकट किए ,,उसके बाद पूर्व मंत्री रेलवे स्टेशन रोड स्थित अशोक किराना (दीपचंद) के घर ब्रह्मभोज में पहुँचे विगत दिनों अशोक जी के पिता जी का दुःखद निधन हो गया था इस दुख घड़ी में ईश्वर सभी परिवारो को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे खबर लिखे जाने तक उक्त प्रतिनिधि मंडल देर शाम तक नगर क्षेत्र का भ्रमण करता रहा।

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के नेतृत्व में कैंसर पीड़ितो व अन्य शोकाकुल परिवारों से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

उक्त प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष-विद्यासागर यादव के साथ सपा जिलासचिव राकेश सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह,लोहिया वाहिनी के जिलासचिव अंशुमान पाण्डेय, अमरनाथ यादव,हीरालाल जख़्मी, बसिष्ठ यादव,ओमप्रकाश कन्नौजिया, सुनील चौधरी,राहुल यादव,नुरआलम,शैलेष अग्रवाल, नदीम अहमद,शिव चौरशिया, संजय गुप्ता,विजय तिवारी,प्रवीण सिंह,हरिद्वार गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!