सिसवा बाजार-महराजगंज। विकास खण्ड सिसवा के ग्राम-पकड़ी चौबे में स्थित चौबे वर्ल्ड स्कूल मे आज 14 नवंबर को भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया। इस बाल मेला की खास विशेषता यह कि यह मेला बच्चों द्वारा बच्चों के लिए तैयार किया गया था साथ ही साथ इस बाल मेला की समस्त सामाग्री बच्चों द्वारा ही बेचा गया था।

चौबे वर्ल्ड स्कूल मे आयोजित बाल मेला में बच्चों ने जलेबी, गुलाब-जामुन, समोसा, चाॅट, पानी-पुरी, पाॅव-भाॅजी, मूंगफली एवं खिलौनों इत्यादि की जमकर खरीदारी की।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र चौबे, चौबे वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निशान्त चौबे, विद्यालय के प्रबंधक प्रशान्त चौबे, विद्यालय के इंचार्ज संतोष तिवारी के साथ विद्यालय के अध्यापक सहित विद्यालय के सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।



