
सिसवा बाजार-महराजगंज। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर सबया ढाला लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से होना तय है जिसमें बहुत ही दूरदराज से पुरुष एवं महिला पहलवान आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विगत वर्षों से सबया ढाला चौराहे पर विजयदशमी के पावन पर्व पर विराट कुश्ती दंगल एवं सांस्कृतिक रात्रि प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है जिसके आयोजनकर्ता वार्ड के सभासद अभिमन्यु चौरसिया, छबिलाल यादव, प्रतिनिधि जयराम प्रसाद हैं।
सभासद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में हजारों की भीड़ इक्कठा होती है एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल होंगे।