सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के श्रीरामजानकी के मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन में पूरे नगर के कोने कोने से सनातनी बंधु सपरिवार उपस्थित हो कर हिन्दू सम्मेलन को भव्य और दिव्य बना दिया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक अमित अंजन ने अपने भक्तिमय भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश अभय जी भाई रहे।
मुख्य अतिथि अभय जी भाई साहब ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदू सम्मेलन में हम सभी लोग एक सोच एक समानता के साथ हिन्दू के रूप में हिन्दू सम्मेलन में भाग ले रहे है। धर्म के नाम पर हम जीते है। धर्म भारत में धर्म है। राम, राम जैसे है, सीता, सीता जैसी है, इनका कोई सादृश्य नहीं है। जाति पाती हम सभी की पहचान नहीं है हम सभी की केवल एक ही है पहचान है कि हम सभी हिन्दू है, सनातनी है, जब हिन्दू संगठित होगा तो ही भारत समर्थ होगा।
कार्यक्रम में मातृशक्ति का नेतृत्व श्रीमती शशि कला सिंह ने किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र भालोटीया ने की। संत समाज से संत शिरोमणि श्री बालक दासजी रहे।
भजन की प्रस्तुति अमित अंजन ने एवं उनकी टीम मेरी बृजेश शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने दिया। इस सम्मेलन में संचालन उमेश जायसवाल ने किया।
इस सम्मेलन में जिला प्रचारक विनय जी, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, अशोक बंका, अंकित सिंह, अशोक पांडे, सोमनाथ, मनोज केसरी, धर्मनाथ खरवर, धीरज तिवारी, निरंकार सिंह, शिवकुमार सिंह, राकेश कन्नौजिया, मदन राजभर, आलोक शर्मा, जितेंद्र वर्मा, अश्वनी रौनियार, कन्हैया प्रसाद, मोहन लाल अग्रवाल, मिथलेश, अमित पूरी, योगेश जायसवाल, प्रमोद मद्धेशिया, अमरनाथ खरवार, कृष्णमूरारी सिंह, अमित एडवोकेट, मुन्ना, हरीश मद्धेशिया, हनुमान वर्मा, सतीश मद्धेशिया, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, सुनील रौनियार, मुन्ना गौड़, विनोद शर्मा, अंकित लाठ, वकील पाठक, सुनील रौनियार, धीरज जायसवाल, संदीप मल्ल, अंशुमान, राजेश केसरी, अरुण, रमेश रौनियार, रमेश जायसवाल, अजय, मुन्ना श्रीवास्तव सहित सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे।




