
बस्ती (एजेंसी)। हरैया कस्बे की अंजहिया गली में रविवार को तड़के चार बजे एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में कमरे में सो रही महिला और उसके दो मासूम बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार के मकान के प्रथम तल पर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। उस वक्त कमरे में सुनील की पत्नी पूजा केसरवानी (32), चार वर्षीय बेटी सौरभी और चार माह का बेटा सो रहे थे। आग से उठे धुएं में दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उन्हें बचाने की कोशिश में सुनील कुमार बुरी तरह झुलस गए।
मौके पर पहुंची हरैया पुलिस ने सुनील को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुबह करीब छह बजे पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हर्रैया के एसडीएम मनोज प्रकाश और सीओ संजय सिंह ने मौके का निरीक्षण कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
फिलहाल, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना पर जिलाधिकारी रविश गुप्ता और एसपी अभिनन्दन ने शोक जताते हुए कहा कि आग लगने के असली कारणों की जांच कराई जा रही है। हादसे से पूरे कस्बे में शोक की लहर फैल गई है।