January 15, 2026
10 जनवरी को सिसवा बाजार में लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सिसवा बाजार-महराजगंज। रोटरी क्लब निचलौल के तत्वाधान मे 10 जनवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अवन्तिका मैरेज हाल सिसवा बाजार में होने जा रहा है।

इस आयोजन मे सभी क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। जिसमें विशेषज्ञ के रूप मे जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल एवं शिशु रोग, कान-नाक-गला एवं मुख रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, नेत्र रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग, गैस्ट्रो, हृदय रोग, स्किन रोग, फिजियोथेरेपी, मूत्र रोग विशेषज्ञ तथा क्रिटिकल केयर से सम्बंधित डॉक्टर उपलब्ध होंगे । आयोजन मे निःशुल्क जॉच BP, शुगर, ECG, आंखों की जॉच, फिजिकल असेसमेंट, BMI, ब्लड ग्रुप जॉच एवं अन्य कई जांच किए गए ।
बताते चले संस्था द्वारा समय समय पर समाज के लिए आवश्यक कई प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन होता रहा है । संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप, बाढ़ पीड़ितों की मदद, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, वृक्षारोपण, दौड़ प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगभग प्रत्येक वर्ष होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!