महराजगंज। नगरीय सेवाएं और अवस्थापना विकास परियोजनाओं (मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना) के अंतर्गत नगरपालिका परिषद सिसवा बाजार की कार्ययोजना शासन को प्रेषित किए जाने के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद सिसवा द्वारा कार्ययोजना तैयार कर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कार्ययोजना का समीक्षा करते हुए ईओ को निर्देशित किया कि योजना में कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र के सौंदर्यीकरण को सम्मिलित करते हुए शासनादेश में वर्णित बिंदुओं के अनुसार प्रस्तावित किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 डॉ0 प्रशांत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, ई0ओ0 नगरपालिका परिषद सिसवा प्रियंका मिश्रा सहित पील्डब्लूडी एवं नगरपालिका परिषद के अभियंतागण उपस्थित रहे।



