
सिसवा बाजार-महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार की सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिसवा ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुूख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल रही।

इस दौरान अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल की सफलता पर नगर विकास विभाग द्वारा शहरों में चलाये जा रहे प्रमुख योजनाएं व ग्राम विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रमुख योजनाए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना, निशुल्क राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा रोजगार 100 दिन के लिए, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पेय जल योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना, शहरी क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल विकास, पार्कों का निर्माण एवं विकास (उपवन योजना), वंदन योजना के बारे में बताया।
इस दौरान अध्यक्ष शकुंतला जासवाल, प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद ने किसान सम्मान निधि एवं विभिन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी।