महराजगंज। पुलिस के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज लोहिया पार्क में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। अभियान में अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस जवानों तथा नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता की।
स्वच्छता अभियान के दौरान लोहिया पार्क परिसर के साथ-साथ उसके आसपास के मार्गों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की व्यापक सफाई की गई। पार्क में फैले कचरे, प्लास्टिक अपशिष्ट तथा गंदगी को हटाकर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं कचरा उठाकर श्रमदान किया और स्वच्छता के प्रति आमजन को प्रेरित करने का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारे जीवन स्तर को भी बेहतर बनाता है। उन्होंने कहा कि जनपद को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रशासन और जनता को मिलकर निरंतर प्रयास करने होंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं और अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदवासियों से विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कचरे का उचित निस्तारण करने, गैर जैवनिम्नीकरणीय पदार्थों का उपयोग कम से कम करने तथा स्वच्छता अभियानों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने की अपील की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनसहयोग से महराजगंज जनपद को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।




