December 22, 2024
तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल

High speed truck hit hard in tempo, one killed, more than half a dozen injured

मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे जीरो पॉइंट पर आज उस समय यात्री व क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया था जब दिल्ली दिशा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और टेंपो में बैठे आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे को देख क्षेत्र वासियों व यात्रियों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी मौके पर मूंढापांडे पुलिस और कटघर पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया मौके पर पहुंचे मृतका परिजनों ने लखनऊ दिल्ली हाईवे पर जाम लगाकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस टीम ने मिलकर मृतका परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिल्ली लखनऊ हाईवे मार्ग पर लगे जाम को कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया और रोड को सुचारू रूप से शुरू कराया और मार्ग पर लगे जाम को खुलवा कर राहत की सांस ली और ट्रक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सैजना गांव के व्यक्ति टेंपो से सवार होकर मुरादाबाद में एक निजी फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी के लिए रोजाना की तरह मजदूरी करने सुबह के वक्त जा रहे थे, जैसे ही दिल्ली लखनऊ हाईवे जीरो पॉइंट पर पहुंचे तो एक दिल्ली दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से टेंपो पलट गया जिसमें टेंपो में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई और अन्य टेंपो सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका शव को रोड पर ही रखकर हंगामा कर जाम लगा दिया, जाम की सूचना पाकर मुरादाबाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए और मृतका परिजनों को समझा बुझाने में लगे, घंटों तक मृतका परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा और लखनऊ दिल्ली हाईवे मार्ग पर लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया जिसमें घायल और मृतका परिजनों ने मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है मृतका परिजनों में सभी का रो रो कर बुरा हाल और शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!