सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर के गोल्डन पिक्चर बाईपास सड़क पर बीती रात बाइक व स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर में जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरे की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के वार्ड नंबर 12 सेनानी नगर संस्कृत पाठशाला के पास के रहने वाले 20 वर्षीय जसवीर व 20 वर्षीय अंशु बीती रात में लगभग 9ः30 बजे बाइक पर सवार होकर शहर में कहीं जाने के निकले और इस्टेट चौराहे से बाईपास रोड पर स्थित अशर्फी अतिथि भवन के सामने पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो से आमने सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही जसवीर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुला कर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, वही जसवीर के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इधर अंशु की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।