![Accident- भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित चार की दर्दनाक मौत](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-1790.png)
बस्ती। परसा परशुरामपुर मार्ग पर बीती शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा Accident हो गया, टेंट का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी, इस हादसे में कार में सवार दो सगे भाइयों सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कार में सवार 22 वर्षीय मोनू और 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासी बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जिला बस्ती, 27 वर्षीय रोहित पुत्र साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा शामिल हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।