Accident कानपुर। सागर-नौबस्ता हाईवे पर ट्रैफिक होमगार्ड 36 वर्षीय देवेंद्र सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी।
बिधनू थाना क्षेत्र के भारू गांव निवासी 36 वर्षीय देवेंद्र सिंह होमगार्ड थे। पत्नी सीमा के अनुसार बुधवार की शाम देवेंद्र ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहे थे। बौद्ध नगर मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से डंपर ने उसे टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से पहिया निकलने से उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


