June 30, 2024
Maharajganj- अनियंत्रित होकर पलट गई पिकअप, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

Accident- मैनपुरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में बीए के पेपर देने जा रही दो छात्राओं की मौत हो गई, वही बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल युवक को अस्पताल भेजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार की सुबह अमित अपनी 25 वर्षीय पत्नी पुष्पांजलि और उसकी 24 वर्षीय सहेली अनामिका को बीए की सेमेस्टर परीक्षा दिलवाने बिछवां कस्बा के सुंदर सिंह महाविद्यालय, बहादुरपुर आ रहे थे कि लोधीपुर-बहादुरपुर मार्ग पर मक्का लदी टैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके के बाद तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद पुष्पांजलि और अनामिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित का इलाज किया जा रहा है। अमित कुरावली थाना क्षेत्र के पनवाह जखरुआ गांव के रहने वाले हैं। जबकि अनामिका सुजरई गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!