Accident- लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा कफारा मार्ग पर टापरपुरवा-अमेठी गांव के निकट आज बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे ट्रक और डीसीएम में जबदस्त टक्कर हो गयी, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी वही दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह करीब पांच बजे कफारा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के निकट डिग्री कालेज के पास एक ट्रक की सामने से आ रही लकड़ी भरी डीसीएम से जबरदस्त टक्कर हो गयी, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे में 35 वर्षीय डीसीएम चालक सकटू पुत्र रघुनाथ निवासी जम्हौरा व 35 वर्षीय मिश्री लाल पुत्र मंगल जम्हौरा थाना पढुआ और ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम पता अभी सामने नहीं आया है। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को धौरहरा सीएचसी भेजा है।