December 2, 2024
Accident - दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर, ट्यूशन से लौट रहे तीन विद्यार्थियों की मौत, एक की हालत गंभीर

बरनाला। Accident – बरनाला की तहसील तपा के गांव घुनस लिंक रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दो मृतक विद्यार्थी दमनप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह गांव घुनस और एक विद्यार्थी तहसील तपा का रहने वाला शिवराज था। बुधवार शाम को दमनप्रीत, धर्मप्रीत तपा मंडी से ट्यूशन पढ़कर अपने मोटरसाइकिल पर वापस अपने गांव घुनस जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को तपा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से जख्मी विद्यार्थी को बठिंडा रेफर किया गया है।

पुलिस थाना तपा के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन विद्यार्थियों दमनप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह, शिवराज की मौत हो चुकी है और एक को इलाज के लिए बठिंडा रेफर किया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयानों पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!