महराजगंज। जिले में आयोजित ऑनलाइन क्रीड़ा भारतीय ज्ञान परीक्षा 2025 में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्यामा सुरेंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज, करमही की कक्षा 11 की छात्रा अदिति गुप्ता ने जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
अदिति की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकगणों ने अदिति को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि अदिति गुप्ता की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी और विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।


