January 26, 2026
S.S इंटर कॉलेज में बाल विवाह मुक्त समाज, सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति के प्रति विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

सिसवा बाजार-महराजगंज। जिले के विद्यालयों में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एस.एस. इंटर कॉलेज, करमही (महराजगंज) में आज एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त समाज, सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।

S.S इंटर कॉलेज में बाल विवाह मुक्त समाज, सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति के प्रति विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की सशक्त नींव तभी रखी जा सकती है, जब युवा पीढ़ी कुरीतियों से दूर रहकर जिम्मेदार नागरिक बने।
उन्होंने बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारियों एवं सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा समाज को सकारात्मक दिशा देने का संकल्प लेते हुए किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!