लखनऊ। अतिक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी व मीडिया के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी, ऐसे में अब यह सवाल बड़ी तेजी से उठने लगा है कि क्या पुलिस इन हत्यारों के घरों पर बुल्डोजर चलाएंगी या फिर,,,,,
बताते चले शनिवार की रात अस्पताल ले जाते समय अतिक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी व मीडिया के चल रहे कैमरों के सामने ही खुलेआम तीन हमलावलों लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य व सनी ने तड़ातड़ गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी और जै श्रीराम के नारे लगाने लगे, इस घटना के बाद मौजूद पुलिस ने उन हत्यारों को पकड़ लिया, लेकिन यहां अब सवाल उठने लगा है कि समय-समय पर अपराधियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने वाली यूपी पुलिस क्या अतिक व अशरफ के हत्यारों के घरों पर भी बुल्डोजर चलाएगी या फिर,,,