February 24, 2025
Atiq Ashraf Murder: अतीक व अशरफ के हत्यारे चार दिन की रिमांड पर, SIT अब उबलवाएगी सारे राज

प्रयागराज। पुलिस और मीडिया के सामने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को पुलिस ने कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर किया है।

Atiq Ashraf Murder: अतीक व अशरफ के हत्यारे चार दिन की रिमांड पर, SIT अब उबलवाएगी सारे राज

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया, पुलिस ने तीनों शूटरों की 14 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने तीनों शूटरों की चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की, कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है, सीजेएम डीके गौतम की कोर्ट ने सुनवाई के बाद कस्टडी रिमांड मंजूर की. कस्टडी रिमांड पूरा होने के बाद 23 अप्रैल को आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. आरोपियों की पेशी को लेकर जिला कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच तीनों आरोपियों को कोर्ट परिसर से दौड़ाते हुए बाहर निकाला. पुलिस को ख़ुफ़िया विभाग से हमले की सूचना मिली थी. लिहाजा पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं बरती।
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों से मोबाइल और हथियार को लेकर लगभग 100 सवाल होंगे। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!