December 22, 2024
Atiq-Ashraf murder- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला, 183 मुठभेड़ों की जांच की उठी मांग

लखनऊ। शनिवार की रात अतीकअहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या Atiq-Ashraf murder कर दी गई, हत्या पुलिस की सुरक्षा में उस समय हुई जब दर्जनों चैनलों के कैमरे चल रहे थे, पुलिस ने अतीक और अशरफ के हत्यारों को पकड़ लिया लेकिन अब यह हमला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

Atiq-Ashraf murder- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला, 183 मुठभेड़ों की जांच की उठी मांग

वकील विशाल तिवारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में अतीक अहमद व अशरफ की हत्या की जांच की मांग की गई है, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद हुए सभी 183 पुलिस एनकाउंटर की जांच की मांग की गई हैं।
विशाल तिवारी द्वारा याचिका में कहा गया है कि अतीक और अशरफ और हत्या की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाना चाहिए।

बताते चलें करीब 2 हफ्ते पहले अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर एक याचिका दाखिल की थी, इसमे उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पेशी के दौरान सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया था, इस याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह न्यायिक हिरासत में है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी सरकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!