October 18, 2024
संचारी रोगों से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये सरस्वती देवी पीजी कॉलेज में जागरूकता अभियान आरंभ

खड्डा-कुशीनगर। संचारी रोगों से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सरस्वती देवी पी जी कॉलेज में जागरूकता अभियान का आरंभ किया गया।

संचारी रोगों से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये सरस्वती देवी पीजी कॉलेज में जागरूकता अभियान आरंभ

महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित इस अभियान में प्रोजेक्ट कंसर्न इंडिया स्वयंसेवी संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संदीप मौर्या ने इस अभियान में छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि आगामी 10 अगस्त से 02 सितंबर तक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जनपद में फाइलेरिया रोकथाम रोधी दवा का वितरण गांव गांव में किया जाएगा। फाइलेरिया से बचाव हेतु इस दवा को लेना आवश्यक है। 02 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति यह दवा नहीं ले सकते।

संचारी रोगों से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये सरस्वती देवी पीजी कॉलेज में जागरूकता अभियान आरंभ

वहीं विज्ञान संकाय अध्यक्ष अजीत मद्धेशिया ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में संचारी रोगों के फैलने की अधिक संभावना होती है। मच्छरों, मक्खियों, कीटों के अलावा, वायु एवं जल द्वारा अनेक रोगों का एक व्यक्ति या जीवों से दूसरे व्यक्ति या जीवों में रोग संचार हो सकता है। संचारी रोगों से रोकथाम हेतु स्वच्छता, जल जमाव न होने देना, बीमार व्यक्ति से दूर रहना , हाथों की स्वच्छता आदि उपाय किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर विभा सिंह, अजीत शुक्ल, ओम कुशवाहा, साक्षी विश्वकर्मा, शिवम पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, अराधना पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!