December 23, 2024
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे भारत स्काउट व गाइड के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के सिसवा खुर्द स्थित स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे उत्तर प्रदेश भारत स्काउट व गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हो गया।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे भारत स्काउट व गाइड के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल

इस दौरान संस्था के जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) राम नरायन खरवार व शिविर संचालक उमेश कुमार गुप्त ने कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद बच्चों को उनकी सुरक्षा से जुड़ी जरूरी बातों को बताया तथा चार अधिकार जैसे जीवन जीने का अधिकार, विकसित होने का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और उनके संरक्षण का अधिकार आदि की जानकारी दी।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे भारत स्काउट व गाइड के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल

विद्यालय के प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने खरवार एंव उमेश जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश भारत स्काउट व गाइड जिला संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम द्वारा बाल संरक्षण को लेकर बच्चो को जागरूक किया जा रहा है, जिससे बच्चे जीवन में उसको उतारें, जो समाज में घटनाएं हो रही हैं, वो न हों।

कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड ने बाल विवाह को मिटाना, शिक्षा स्वास्थ और बराबरी की अलख, माता पिता से कुछ न छिपाने, बालश्रम मिटाना, चलो चलें किताबों से दोस्ती करें आदि की शपथ ली।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, अलोक मिश्रा, संजय सिंह, शिव कुमार चौरसिया, संतोष, शिवशंकर, भुवनेश्वरी, शिल्पा, अफजल खान,अमित गुप्ता एंव उमेश यादव, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!