January 13, 2025
बड़ा हादसा - यात्रियों से भरी स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, मची चीख पुकार, 24 से ज्यादा लोग घायल

भीलवाड़ा (एजेंसी)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार सुबह एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह पांच बजे मांडल थाना क्षेत्र के धूल खेड़ा के पास हुआ। स्लीपर बस धार्मिक यात्रा के लिए उज्जैन से पुष्कर के लिए जा रही थी। ओवरटेक के दौरान बस हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई।

आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए। इस दौरान तुरंत मांडल थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर एएसआई पृथ्वीराज सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायल लोगों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 21 लोगों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाया गया, जहां 12 गंभीर घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
झांसी निवासी घायल यात्री बनमाली साहू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बस उज्जैन से आ रही थी। एक डंपर चालक ने टक मार दिया, इस वजह से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में 48 लोग थे। हादसे में 24 से 25 लोग घायल हुए हैं।

सहयात्री द्वारका प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हादसा सुबह लगभग 4.30 बजे हुआ। हम महाकालेश्वर से आ रहे थे। हम तीन धाम की यात्रा कर रहे थे। हमें घर से निकले एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। हम पुष्कर जा रहे थे। इसके बाद हम मथुरा बालाजी जाते, फिर घर जाते। हालांकि, पुष्कर जाते समय ही ये हादसा हो गया। बस में कुल 54 लोग सवार थे, जिसमें स्टाफ के लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!