July 7, 2024
Big Breaking: सिसवा लूट काण्ड से कोठीभार पुलिस ने उठाया पर्दा, बावरिया गिरोह के निकले लूटेरे

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के गोपाल नगर में 22 मई के दिन हुए दिन दहाड़े लूट काण्ड का खुलास हो गया है, पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से इस लूट काण्ड से पर्दा उठा दिया है, लूटरे बावरिया गिरोह के निकले, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोठीभार पुलिस ने 02 नफर अंतर्जनपदीय लुट करने वाले आरोपी सम्बन्धित मु0अ0सं0 184/23 धारा 392 भादवि थाना कोठीभार जनपद महराजगंज अभि0 सोनू सिंह के कब्जे से मु0 10 हजार रूपये व अभियुक्त टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार के कब्जे से बरामद शुदा माल मशरूका मु0 15 हजार रू0 व बृद्धि धारा 411 भादवि व एक अदद मोटरसाइकिल अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0एक्ट बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 22/05/2023 को थाना कोठीभार अंतर्गत हुई 4,90,000 रुपये की लूट के सम्बन्ध मे सीसीटीवी फुटेज , फोटो , थाना कोठीभार पुलिस , SOG , सर्विलांस टीम व मुखबीर की मदद से पता रसी सुराग रसी थाना फरेन्दा क्षेत्र मे किया जा रहा था कि ज्ञात हुआ कि दिनांक 03.08.2023 को जनपद बलिया अंतर्गत थाना हल्दी मे बावरिया गिरोह के गैग का व्यक्ति को पकडा गया है उसी कद काठी का व्यक्ति कुछ महीने पहले जनपद महराजगंज मे भी देखा गया है अगर वहाँ से सम्पर्क किया जाता तो सिसवा बाजार मे हुई लुट के सम्बन्ध मे पता लगाया जा सकता है

इस सूचना पर थाना कोठीभार से एक टीम बलिया के लिए रवाना की गयी तो पता चला कि जनपद बलिया अंतर्गत थाना हल्दी मे बावरिया गिरोह का गैग पकडा गया है जो पुर्वांचल के विभिन्न जनपदो मे लूट / चोरी को अंजाम दे रहे है इसी क्रम मे एक टीम उनसे पुछताछ के लिये जनपद बलिया मे भेजा गया पता चला कि बावरिया गिरोह का मुख्य गैंग लीडर सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशीराम नि0 अहमदगढ थाना झिनझाना जनपद शामली (उ0प्र0) भी पकडा गया है जो जनपद जौनपुर के थाना लाईनबाजार का गैंगेस्टर है और इसके विरुद्ध विभिन्न जनपदो मे दर्जनो मामले दर्ज है ।

यही से वह पूर्वांचल के विभिन्न जनपदो मे अपने सदस्यो के साथ स्थानीय लोगो के सहयोग से चोरी / लूट जैसी घटनाओ को अंजाम देता है इनके द्वारा घटना के समय किसी भी मोबाईल का प्रयोग नही करना व जिस गाडी से घटना को अंजाम देते है उसे दुसरे जनपदो मे भेज देते है और घटना के समय पहने गये कपडो को दुबारा नही पहनते है जिस जनपद मे उनके द्वारा ठिकाना बनाया जाता है वहाँ एक व्यक्ति के मोबाईल फोन से ही ये लोग अपने घर वार्ता करते है और किसी भी व्यक्ति को अपना फोटो / निवास प्रमाण पत्र , मोबाईल नं0 नही देते है । सर्विलांस टीम /एसओजी / स्वाट टीम के सहयोग से वीडियो फुटेज व फोटो के माध्यम से जब मुखबीरो को एलर्ट किया गया तो दिनांक 17.08.2023 को पता चला कि थाना कोठीभार मे जो लुट दिनांक 22/5/2023 को हुई थी उसमे पीछे बैठा व्यक्ति जो लाल रंग का गमछा डाले हुए व हल्की गुलाबी रंग की टी शर्ट पहने हुए है उसी हुलिया का व्यक्ति मोटरसाइकिल से जनपद कुशीनगर की तरफ से आ रहा है और मो0 सा0 पर पीछे बैठा है तथा काली टी शर्ट पहने लडका गाडी को चलाकर आ रहा है इस सूचना पर प्र0नि0 कोठीभार , SOG व सर्विलांस टीम के अधिकारी/कर्मचारियों की मदद से बेलवा घाट बैरियर से 100 मीटर पहले चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति जनपद कुशीनगर की तरफ से आते हुई दिखाई दिये जिनको रोकने का इशारा किया गया तो मो0 सा0 मोडकर भागने का प्रयास किये कि प्र0नि0 कोठीभार द्वारा मय फोर्स सहित व एसओजी व सर्विलास टीम के मदद से बेलवा घाट बैरियर पर दोनो लडको को मय मोटरसाईकिल के समय – 05.30 बजे पकड लिया गया ।

पकडे गये व्यक्तियो से भागने का कारण पूछते हुए नाम पता पूछा गया तो मोटरसाइकिल सं0 UP 53 CR 6318 सुपर स्पेलेन्टर को चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू सिंह बावरिया पुत्र मदनलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दुधली पतनी प्रतापपुर थाना झिन्झाना जिला शामली बताया तथा पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार पुत्र रामधीन उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम डढ़वार खुर्द थाना फरेन्दा जिला महराजगंज बताया तथा अपना चेहरा बार बार ढक कर बोल रहा था ।

गौर से मुखबीर द्वारा बतायी गयी सूचना पर दिनांक 22.05.2023 को सिसवा बाजार में हुयी लूट की घटना से सम्बन्धित बैक PNB व पल्लू सिंह के कार्यालय में लगे CCTV फुटेज से प्राप्त फोटोज के आधार पर टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार के चेहरे व कपडों का मिलान किया गया तो CCTV फुटेज से प्राप्त फोटो व मौके पर मौजूद टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार की हुलिया एक ही पायी गयी । जामा तलाशी ली गयी तो सोनू सिंह उपरोक्त के पहने पैंट की दाहिने जेब से 500 – 500 की 20 नोट कुल दस हजार रूपये व टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार के पहले हुए लोवर की दाहिने जेब से 500 – 500 की 30 (कुल रूपया 30 X 500 = 15000/-) नोट कुल पन्द्रह हजार रूपया बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्तियों के पास मौजूद मो0 सा0 सं0 UP 53 CR 6318 सुपर स्पेलेन्डर का कागजात न दिखाने पर मौके पर 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया ।

पूछताछ विवरण
पकडे गये दोनो व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ करने पर दोनो एक स्वर मे बताया कि हम लोग सोमपाल पुत्र मुंशी राम बावरिया निवासी खेरी जुनारदार अहमदगढ थाना झिनझाना जिला शामली गैग के सदस्य है । सोमपाल मई के महीने मे फरेन्दा आकर हम लोगों के यहां रूका था इसके पहले उसने जौनपुर में भी कई वारदातें की थी उसने हम लोगो को बैंक से रूपया निकालकर लाने वाले व्यक्तियों की रैकी करने का तरीका कई बार विभिन्न कस्बों में कराया था तथा दिनांक 22.05.2023 को हम तीनों लोगों ने कस्बा सिसवा बाजार में PNB बैक मे सुबह 10 बजे से लगकर मोटरसायकिल सं0 PB 11 CT 8054 पल्सर से बैक से पैसा निकालने वालों की रैकी किये थे हम लोग दौरान रैकी दो लडको को बैक में काफी रूपया जमा करते देखा था तथा कुछ शेष सा बैग में भरकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखते हुए देखा था ।

मै व सोमपाल मोटरसाइकिल PB 11 CT 8054 पल्सर व्लैक व नीली से उन लोगों का पीछा करते हुए समय करीब 01.00 बजे दिन गोपालनगर तिराहे पर स्थित एक बिल्डिंग के पास उन दोनो लोगों का मोटरसायकिल रूक जाने पर तथा उनमें से एक व्यक्ति के उस आफिस में चले जाने व दूसरे के द्वारा डिग्गी से रूपये से भरा बैग निकालते ही मेरे द्वारा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया गया तथा मोटरसाइकिल चला रहे सोमपाल के साथ भाग गये । यहां से भागने के बाद मेरे घर पर सोनू सिंह भी आ गया था जहां सोमपाल ने हम दोनो को पचास- पचास हजार रूपये लूटे गये माल में से हिस्सा दिया और बताया कि ज्यादे पैसा नही थे यही तुम्हारे हिस्से में है ।

सोमपाल सोनू सिंह का जीजा है । जब हम लोगो को पता चला कि जो लुट हम तीनों लोगो ने प्लान बनाकर की थी उस लूट में ज्यादे पैसे थे तो सोमपाल हम लोगो से झगडा करके बलिया चला गया और बलिया में अपने साथियों के साथ सिसवा बाजार मे लूट में उपयोग की गयी मोटरसाइकिल पल्सर PB 11 CT 8054 सहित दिनांक 03.08.2023 को थाना हल्दी जिला बलिया में पुलिस द्वारा पुलिस मुढभेड में पकड लिया गया है तथा उसने वहां अपने साथियों के साथ मिलकर कई महिलाओ की गले से सोने की चैन व पर्स छीने थे जिसकी जानकारी हम लोगो को सोनू की पत्नी पूजा से मिला है अभी भी सोमपाल बलिया जेल में बंद है ।

उपरोक्त दोनो व्यक्तियों से दिनांक 22.05.2023 को हुयी लूट में मिले रकम की जानकारी की गयी तो बताये कि हम लोगों को हिस्से में 50- 50 हजार रूपया मिले थे जिनमें से लगभग खर्च हो गये है । सोनू सिंह उपरोक्त के पहने पैंट की दाहिने जेब से 500 – 500 की 20 नोट कुल दस हजार रूपये व टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार के पहले हुए लोवर की दाहिने जेब से 500 – 500 की 30 (कुल रूपया 30 X 500 = 15000/-) नोट कुल पन्द्रह हजार रूपया बरामद हुआ ।

गिरफ्तार
सोनू सिंह बावरिया पुत्र मदपाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दुधली पतनी प्रतापपुर थाना झिनझाना जिला सामली] टिकोरी उर्फ दिलीप कुमार पुत्र रामधीन उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम डंडवार खुर्द थाना फरेन्दा जिला महराजगंज
बरामदगी
माल मसरूका 15000/- रु0 नकद, माल मसरूका 10000/- रु0 नकद, मो0 सा0 सं0 UP 53 CR 6318 सुपर स्पेलेन्डर 207 एमवी एक्ट मे सीजशुदा

आपराधिक इतिहास (सोमपाल जनपद बलिया जेल मे बन्द )
मु0अ0सं0 149/23 धारा 411/34/307 भादवि थाना हल्दी जिला बलिया, मु0अ0सं0 152/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी जिला बलिया, मु0अ0सं0 16/23 धारा 120B/392/411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर, मु0अ0सं0 62/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर, मु0अ0सं0 32/23 धारा 34/392/411 भादवि थाना बक्सा जौनपुर, मु0अ0सं0 397/22 धारा 392/411 भादवि थाना जलालपुर जिला जौनपुर, मु0अ0सं0 61/23 धारा 307/411/412 भादवि थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, मु0अ0सं0 14/23 धारा 392/411 भादवि थाना सिकरारा जिला जौनपुर, मु0अ0सं0 148/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गै0एक्ट थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, मु0अ0स0 172/18 धारा 401 भादवि थाना रामपुर जिला जौनपुर, मु0अ0सं0 184/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।

आपराधिक इतिहास सोनू सिंह
मु0अ0सं0 184/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।
आपराधिक इतिहास दिलीप कुमार उर्फ टिकोरी
मु0अ0सं0 184/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।
कार्यक्षेत्र
जनपद जौनपुर , गाजीपुर , देवरिया , गोरखपुर , महराजगंज , बलिया , चण्डीगंढ ( पंजाब ) , लुधियाना ( पंजाब ) आदि जनपदो मे ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय थाना कोठीभार जनपद महराजगंज, उ0नि0 मंगला प्रसाद थाना कोठीभार जनपद महराजगंज, उ0नि0 विपेन्दर सिंह मल्ल एसओजी टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 चन्द्रशेखर सर्विलांस टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 कामेश्वर दुबे एसओजी टीम जनपद महराजगंज, हे0 का0 कुतुबुद्दीन एसओजी टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 विद्यासागर एसओजी टीम जनपद महराजगंज, का0 कृष्ण कुमार एसओजी टीम जनपद महराजगंज , हे0का0 अशोक कुमार गिरी थाना कोठीभार, हे0का0 प्रदीप सिंह थाना कोठीभार, का0 विजय पाल सिंह थाना कोठीभार, का0 शेषनाथ कुशवाहा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!